Friday, 8 December 2017

*श्रावण मे मनोकामना सिद्धि कि साधना*

जय माता जी की
*श्रावण मे मनोकामना सिद्धि कि साधना*
यह आवश्यक नहीं की समस्या अथवा पीड़ा के समय ही ईश्वर को याद किया जाए । बिना किसी आवश्यकता के भी हमें ईश्वर को याद कर लेना चाहिए । इससे प्रभू मे हमारी आस्था बनी रहती हे । हमें भगवान की पूजा आराधना करनी ही चाहिए ।

जनकल्याण व मोक्ष के लिए शिव आराधना शुभ व कल्याणकारी होती है ।
श्रावण के सोमवारों का सभी धर्मज्ञ एवं आस्तिक लोगों को लाभ उठाना चाहिए ।
तो आइये अब हम आपको कुछ सरल से प्रयोग बताते हें जिनके करने आपके जिवन मे शुभता आयेगी
1.. जिस व्यक्ति के जीवन में निरंतर विषम परिस्थितियां उत्पन्न हो रही हों । उन्हें अपने जीवन को व्यवस्थित एवं सुचारु रुप से चलाने के लिए भगवान शिव की शरण में जाना चाहिए ।
2.... जो व्यक्ति रक्त चंदन से शिवलिंग का श्रंगार करता है उसे जटिल समस्याओं से भी शीघ्रता से मुक्ति मिलती हे । भगवान शिव के पूजन में रोली यानी कुमकुम का प्रयोग भूल कर भी नहीं करना चाहिए ।
3.....पारिवारिक क्लेश से जो परिवार ग्रसित होयें उन पीड़ित व्यक्तियों को सोमवार के दिन गाय के दूध से शिव जी का अभिषेक करना चाहिए ।
4.....जिन लोगों लोगों को धन की इच्छा है । धन लाभ के इच्छुक उन व्यक्तियों को शिवलिंग पर शुद्ध शहद चढ़ाकर अपनी इच्छा पूर्ति की प्रार्थना श्री भगवान महादेव से करनी चाहिए
5...बेरोजगार व्यक्तियों को इस से शीघ्र ही रोजगार की प्राप्ति होती है ।
6.....जिन लोगों के कोर्ट केस चल रहे हैं या विवादों से घिरे हुए हैं उन व्यक्तियों को आकडा यानी मदार के फूल एवं धतूरा शिवलिंग पर चढाना चाहिए विशेष रूप से जो व्यक्ती राज्य पक्ष से पीड़ित होंवे उन्हें यह प्रयोग अवश्य ही करना चाहिए
7.......जो व्यक्ति जीवन में अस्थिरता महसूस कर रहे हो या बेकार की परेशानियों से जूझ रहे हो । उन व्यक्तियों को गाय के दूध में भांग मिलाकर शिवलिंग पर चढ़ानी चाहिए
8.......शिव जी की कृपा प्राप्त करने का सबसे सरल उपाय तो यह है कि श्रावण मास के सभी सोमवारों के दिन शुद्ध जल से शिवलिंग का अभिषेक किया जाए एवं बेलपत्र अर्पित किए जाएं इससे जीवन सरल एवं शांत और तनाव रहित बना रहता है
देवादीदेव महादेव आपकी सारी उचित मनोकामनायें पूरण करें
जय महामांई की जय महाकाल प्रभू !

No comments:

Post a Comment