Tuesday 19 December 2017

जादू – टोना, भुत – प्रेत , बुरा साया या आत्मा से बचाव के लिए हनुमान शाबर मन्त्र

जादू – टोना, भुत – प्रेत , बुरा साया या आत्मा से बचाव के लिए हनुमान शाबर मन्त्र 

हनुमान शाबर मन्त्र बहुत उपयोगी मन्त्र है जो की इस्तेमाल किया जाता है बुरी नज़र, बुरी आत्माओं , काला जादू और दुश्मनो से बचाव के लिए और उनसे छुटकारा पाने के लिए || इस मन्त्र से आप किसी भी इंसान के ऊपर से यह सभी बुरी चीज़ों का असर खत्म कर सकते हैं और अपने घर और परिवार को इन् चीज़ों से बचाकर रख सकते है ||
हनुमान शाबर मन्त्र सिद्धि के लिए जरुरी सामग्री :-

(1) भगवान हनुमान जी की प्रतिमा ||
(2) एक लाल झंडा ||
(3) केसर ||
(4) गंगाजल ||
(5) गेंदे के कुछ फूल ||
(6) कुछ मिठाई ||
(7) अगरबत्तियां ||
(8) लाल धागा ||
(9) लाल कपडा ||
हनुमान शाबर मन्त्र को सिद्ध करने की विधि :-
(1) सबसे पहले हनुमान जी की मूर्ति को गंगाजल से नहला लीजिये ||
(2) फिर उस प्रतिमा को लाल कपडे के ऊपर स्थापित कर दीजिये ||
(3) हनुमान जी के सामने फूल चढ़ाएं ||
(4) फिर कुछ अगरबत्तियां जला दें ||
(5) अब अपने सामने लाल झंडा लगा दें ||
(6) फिर अपने हाथ में लाल धागा पकड़कर नीचे दिए गए मन्त्र को 2100 बार जाप करें ||
|| मन्त्र ||
हनुमान जाग || किलकारी मार || तू हुंकारे राम काज सँवारे || ओढ़ सिंदूर सीता मैया का || तू प्रहरी राम द्वारे || मैं बुलाऊँ , तु अब आ ||| राम गीत तु गाता आ || नहीं आये तो हनुमाना || श्री राम जी ओर सीता मैया कि दुहाई || शब्द साँचा. पिंड कांचा || फुरो मन्त्र ईश्वरोवाचा |||
(7) अब लाल धागे में सात ग़ांठ लगा दें ||
(8) फिर धागे को अपने गले पर धारण कर लें ||
(9) अब 21 बार फिर मन्त्र जाप करें ||
(10) अब हनुमान जी को मिठाई का भोग लगाएं ||
(11) लगातार 11 मंगलबार यह कार्य करने से आप हनुमान शाबर मन्त्र में परिपक हो जायेगे और कोई भी जादू – टोना, भुत – प्रेत , बुरा साया या आत्मा आपका कुछ नहीं बिगाड़ सकती ||
(12) एक बार सीधी हासिल करने के बाद आप किसी इंसान को बुरी आत्मा , नजर दोष, काले जादू से बचा सकते है या उसके ऊपर से इन चीजो के असर को खत्म कर सकते है ||
मन्त्र सिद्धि के लिए ध्यान देने योग्य बातें :-
(1) इस विधि को बीच में छोड़ने कि भूल कभी न करे क्योंकि इसमें आप खुद को भगवान हनुमान के कदमो में अर्पण करते हो और एक भक्त के तोर पर उनसे मनोकामना करते हो ||
(2) आपको ब्रमचर्य का पालन करना है ||
(3) इस विधि को केवल मंगलवार के दिन ही करें ||
(4) अपनी सिद्धि का उपयोग किसी गलत काम के लिए कभी न करें ||
(5) लाल धागे को गले से कभी न उतारें ||
(6) कई बार इंसान सीधी हासिल करने के बाद बुरी शक्तियों या आत्माओ से छेड़खानी करने लगता है या उन्हें काबू कर के गलत काम करने लग जाता है . आप यह सब कभी न करे अन्यथा कोई बुरी शक्ति या आत्मा आप पर कभी भी हावी हो सकती है ||

No comments:

Post a Comment