Tuesday 26 December 2017

तिल का तेल अगर आपको अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करवानी है

तिल का तेल
अगर आपको अपनी कोई मनोकामना पूर्ण करवानी है तो शनिवार या मंगलवार के दिन हनुमान जी के मंदिर जाकर तिल का तेल चढ़ाएं। ध्यान रहे, हनुमान जी के समक्ष चमेली के तेल का दीपक नहीं जलाया जाता वरन् उनके शरीर पर चमेली का तेल लगाया जाता है।
सरसों का तेल

शनिवार के दिन आपको सरसों के तेल में अपना चेहरा देखकर उसे शनि मंदिर में रख आएं। इसके अलावा शनिदेव पर तेल भी चढ़ाएं, ऐसा करने से उनकी कृपा हमेशा आप के ऊपर बनी रहेगी।
असाध्य रोगों से मुक्ति
असाध्य रोगों से मुक्ति पाने के लिए लगातार 41 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे तिल के तेल का दीपक जलाएं। इसके अलावा विभिन्न साधनाओं के लिए भी तिल के तेल का प्रयोग अच्छा माना गया है।
शारीरिक बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए
शनिवार के दिन सरसों के तेल में सवा किलो आलू और बैंगन की सब्जी बनाकर, सवा किलो आटे की पूड़ियों के साथ नेत्रहीनों, विक्लांगों और निर्धन लोगों को भोजन करवाएं। लगातार तीन शनिवार तक ऐसा करने से शारीरिक कष्ट दूर हो जाते हैं।
दुर्भाग्य
अगर दुर्भाग्य आपका पीछा नहीं छोड़ रहा है तो गेहूं के आटे और गुड़ के पुए को सरसों के तेल में सेंककर सात मदार या आक के फूल, सिंदूर, आटे का दीपक, पत्तल या अरंडी के पत्तल पर रखकर शनिवार की रात किसी चौराहे पर रख आएं और पीछे मुड़कर ना देखें।
अनिष्ट से बचने के लिए
अनिष्ट या फिर अन्य किसी बाधा से बचने के लिए कच्ची घानी के तेल में लौंग डालकर हनुमान जी की आरती करें। इससे हर तरह की बाधा से मुक्ति मिलेगी और साथ ही धन की भी प्राप्ति होगी।
घर में सुख-शांति के लिए
सरसों के तेल और आटे का दान करना घर में हर तरह के क्लेश और झगड़े को खत्म करता है। आप इसे किसी भी मंदिर या आश्रम में दान कर सकते हैं।
नया घर पाने के लिए
तिल के तेल में थोड़ा सरसों का तेल मिलाकर लोहे के दीपक जलाएं और इसे शमी के पेड़ के सामने जलाएं। इसके बाद इस दीपक को जल में प्रवाहित कर दें। लगातार आठ शनिवार तक ऐसा करने से घर खरीदने की आपकी मनोकामना पूर्ण हो जाएगी।
शराब छुड़वाने के लिए
शनिवार के दिन नशे के आदि हो चुके व्यक्ति के सो जाने के बाद उसके सिर के ऊपर से 21 बार शराब की बोतल वारें। फिर उस बोतल में करीब 800 ग्राम सरसों का तेल मिलाकर पानी के किनारे कुछ इस तरह गाड़ दें कि बोतल के ऊपर से जल लगातार बहता रहे। यह लाल किताब का उपाय है लेकिन इसे करने से पहले किसी विशेषज्ञ की राय अवश्य लें।
व्यवसाय की बढ़ोत्तरी के लिए
अगर आपका व्यवसाय शिथिल पड़ गया है, आपको अत्याधिक आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो किसी साफ शीशी में सरसों का तेल भरकर उसे किसी तालाब या नदी में डाल दें। ऐसा करने से मंदी का दौर आपको परेशान करना बंद कर देगा।
रोगी की जान बचाने के लिए
अगर आपको लगता है कि रोग के कारण किसी की मृत्यु हो सकती है तो गुड़ को सरसों के तेल में मिलाकर उस व्यक्ति के सिर से 7 बार वारकर मंगलवार या शनिवार भैंस को खिला दें। यह काम लगातार 5 शनिवार तक करना चाहिए लेकिन किसी विशेषज्ञ से पूछकर।
जल्द ही मनोकामना पूर्ण करने के लिए
पीपल के पेड़ के समक्ष 41 दिनों तक लगातार सरसों के तेल का दीपक जलाने से जल्द ही मनोकामना पूर्ण हो जाती है !

No comments:

Post a Comment