Wednesday, 13 December 2017

इस संसार में रोजाना हजारों ऎसी गैर जरूरी समस्याएं हैं

इस संसार में रोजाना हजारों ऎसी गैर जरूरी समस्याएं हैं, जिन्हें लेकर इंसान डरता है। मगर ये सभी ऎसी समस्याएं हैं, जिनके बारे में सोचने की भी जरूरत नहीं है। आपको डर है कि आप जिस महिला से प्रेम करते हैं, वह आपको छोड़कर चली जाएगी। अगर ऎसा होता भी है तो क्या होगा। उससे पहले भी तो आप खुशहाल जीवन जी रहे थे और मुझे विश्वास है कि उसके बाद भी आप अच्छी जिंदगी बिता सकते हैं। क्योंकि भगवान की बनाई गई दो चीजों में इंसान और कॉकरोच ही ऎसे प्राणी हैं, जो किसी भी तरह की परिस्थिति में जीना सीख लेते हैं। यही कारण हैं कि नॉर्थ पोल से लेकर साउथ पोल तक आपको यह दोनों जीव जरूर मिलेंगे। लोगों को डर लगता है कि दुनिया खत्म हो जाएगी तो क्या होगा।
अगर ऎसा होता है तो डरने की क्या बात है क्योंकि हम भी तो दुनिया के साथ रूखसत हो जाएंगे। फिर डरना काहे को। ओशो कहते हैं कि डर मूलतया हमारे दिमाग का एक हिस्सा है और हमारा दिमाग बेहद डरपोक है क्योंकि वह पूरी तरह खाली है। वह हर चीज से डरता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिमाग को सबसे ज्यादा डर इस बात से लगता है कि एक दिन आप जागरूक हो जाएंगे। उस समय आप सभी तरह के डर से छुटकारा पा लेंगे। जब आप जागरूक हो जाएंगे तो दिमाग का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। जिस समय आपके दिमाग की मृत्यु हो गई, ठीक उसी समय आपका पुनर्जüन्म होगा और आप जिंदगी को सही ढंग से जीना शुरू कर देंगे ।



No comments:

Post a Comment