सोमवती अमावस्या सोमवती अमावस्या को पितृ दोष दूर करने के लिए उपाय हेतु विशेष दिन कहा गया है। विभिन्न मतों के अनुसार, भिन्न-भिन्न उपाय प्रचलित हैं। जो इस प्रकार हैं: – पितृ दोष को शांत करने के लिए सोमवती अमावस्या से इतर प्रत्येक शनिवार को पीपल के पेड़ की पूजा करें। – सोमवती अमावस्या के दिन एक ब्राह्मण को दक्षिणा और भोजन कराना प्रभावी उपाय है। – सोमवती अमावस्या के दिन खीर को दक्षिण दिशा में पिता की फोटो के सामने कंडे की धूनी लगाकर अर्पित करने से लाभ होता है। – सोमवती अमावस्या की सुबह पीपल के पेड़ के पास जाकर उसे एक जनेऊ दीजिए और एक जनेऊ भगवान विष्णु के नाम पर उसे अर्पित कीजिए। पीपल और भगवान विष्णु की प्रार्थना करते हुए 108 बार पीपल की परिक्रमा करें और एक मिठाई पीपल को अर्पित कीजिए। परिक्रमा करते समय ‘ॐ नमो भगवते वासुदेवाय।’ का जप करते रहे।।
गुरु जी की बाणी शिव ही गुरु शिव के खेल गुरु जाप मैं है शिव का मेल गुरु बाणी जग से न्यारी गुरु की बाणी जग तारणी गुरु है शिव रूप तू जाप का तू तप कर कहत शिव अलख आदेश सनी शर्मा !! SUNNY SHARMA
Tuesday, 12 December 2017
सोमवती अमावस्या
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment