Sunday 10 December 2017

तिथियों के स्वामी से जाने आपकी तिथि पर किस देवता का प्रभाव हैं और तंत्र में कौनसा मार्ग चुने ।।

तिथियों के स्वामी से जाने आपकी तिथि पर किस देवता का प्रभाव हैं और तंत्र में कौनसा मार्ग चुने ।।
प्रतिपदा का स्वामी = अग्नि ,
द्वितीय का = ब्रह्मा ,

तृतीया का स्वामी = पार्वती शिव ,
चतुर्थ का स्वामी = गणेशजी ,
पंचमी का स्वामी =सर्पदेव ( नाग ) ,
षष्ठी का स्वामी = कार्तिकेय ,
सप्तमी का स्वामी = सूर्यदेव ,
अष्टमी का स्वामी = शिव ,
नवमी का स्वामी = दुर्गाजी ,
दशमी का स्वामी = यमराज ,
एकादशी का स्वामी = विश्वदेव ,
द्वादशी का स्वामी = विष्णु भगवान ,
त्रयोदशी का स्वामी = कामदेव ,
चतुर्दशी का स्वामी = शिव ,
पूर्णिमा का स्वामी = चन्द्रमा ,
अमावस्या का स्वामी = पित्रदेव |
नोट -- जिस देवता की जो विधि कही गई है उस तिथि में उस देवता की पूजा ,प्रतिष्ठा , शांति विशेष हितकर होती है |
मास शुन्य तिथिया :-ये तिथि ज्योतिष में शुभ नहीं मानी गई है ।
जिस तिथि का आपका जन्म हुआ हैं उस तिथि में पूजा सिध्द करने से कुंडली के दोष में प्रभाव पड़ता हैं जिससे बुरे दोष नष्ट होते जाते हैं ।।

No comments:

Post a Comment