भगवान शिवजी का प्रिय पौधा “भांग” के चमत्कारिक औषधीय गुण एवं आयुर्वेदिक उपाय!! 🍃🌿🍃
भांग को सामान्यत एक नशीला पौधा माना जाता है, जिसे लोग मस्ती के लिए उपयोग में लाते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि शिवजी को प्रिय भांग का पौधा औषधीय गुणों से भरा पड़ा है। भांग के मादा पौधों में स्थित मंजरियों से निकले राल से गांजा प्राप्त किया जाता है। भांग के पौधों में केनाबिनोल नामक रसायन पाया जाता है। भांग कफशामक एवं पित्तकोपक होता है।. शिवरात्री का दिन हो या रंगो का त्योहार होली हो भांग का रंग तो जमेगा ही। भांग पीकर रंग खेलने का मजा ही अलग है। भांग पीकर होश खोने की बात तो सब जानते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि भांग पीने के कुछ फायदे भी हैं। भांग, चरस या गांजे की लत शरीर को नुकसान पहुंचाती है। लेकिन इसकी सही डोज कई बीमारियों से बचा सकती है। इसकी पुष्टि विज्ञान भी कर चुका है।
पर हमारे देश में कुछ महामूर्ख एवं नशेड़ी किस्म के लोगों ने अपनी गलती करने, नाश करने या गलत आदत को छुपाने के लिए इस पौधे को भगवान् शिव शंकर से नशे के लिए जोड़ दिया। (जैसे आपने अक्सर लोगों को कहते हुए सुना होगा कि यह तो भोले शंकर का प्रसाद है लेने में कोई हर्ज़ नहीं )। पर हम बताते हैं आपको कि ये पौधा भगवान शंकर को इसलिए प्रिय था क्योंकि इस पौधे के अंदर अनगिनत चमत्कारिक औषधीय गुण उपस्थित हैं। जिससे कई बीमारियों का इलाज किया जा सकता है। इसके औषधीय गुण
1.) कान का दर्द:- भांग के 8 -10 बून्द रस को कान में डालने से कीड़े मरते हैं और कान की पीड़ा दूर हो जाती है !
2.) चक्कर आने से बचाव:- 2013 में वर्जीनिया की कॉमनवेल्थ यूनिवर्सिटी के रिसर्चरों ने यह साबित किया कि गांजे में मिलने वाले तत्व एपिलेप्सी अटैक को टाल सकते हैं। यह शोध साइंस पत्रिका में भी छपा। रिपोर्ट के मुताबिक कैनाबिनॉएड्स कंपाउंड इंसान को शांति का अहसास देने वाले मस्तिष्क के हिस्से की कोशिकाओं को जोड़ते हैं।
3.) ग्लूकोमा में राहत:- अमेरिका के नेशनल आई इंस्टीट्यूट के मुताबिक भांग ग्लूकोमा के लक्षण खत्म करती है। इस बीमारी में आंख का तारा बड़ा हो जाता है और दृष्टि से जुड़ी तंत्रिकाओं को दबाने लगता है। इससे नजर की समस्या आती है। गांजा ऑप्टिक नर्व से दबाव हटाता है।
4.) अल्जाइमर से बचाव:- अल्जाइमर से जुड़ी पत्रिका में छपे शोध के मुताबिक भांग के पौधे में मिलने वाले टेट्राहाइड्रोकैनाबिनॉल की छोटी खुराक एमिलॉयड के विकास को धीमा करती है। एमिलॉयड मस्तिष्क की कोशिकाओं को मारता है और अल्जाइमर के लिए जिम्मेदार होता है। रिसर्च के दौरान भांग का तेल इस्तेमाल किया गया।
5.) कैंसर पर असर:- 2015 में आखिरकार अमेरिकी सरकार ने माना कि भांग कैंसर से लड़ने में सक्षम है. यह ट्यूमर के विकास के लिए जरूरी रक्त कोशिकाओं को रोक देते हैं. कैनाबिनॉएड्स से कोलन कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर और लिवर कैंसर का सफल इलाज होता है.
6.) कीमोथैरेपी में कारगर:- कई शोधों में यह साफ हो चुका है कि भांग के सही इस्तेमाल से कीमथोरैपी के साइड इफेक्ट्स जैसे, नाक बहना, उल्टी और भूख न लगना दूर होते हैं. अमेरिका में दवाओं को मंजूरी देने वाली एजेंसी एफडीए ने कई साल पहले ही कीमोथैरेपी ले रहे कैंसर के मरीजों को कैनाबिनॉएड्स वाली दवाएं देने की मंजूरी दे दी है.
7.) दर्द निवारक:- शुगर से पीड़ित ज्यादातर लोगों के हाथ या पैरों की तंत्रिकाएं नुकसान झेलती हैं. इससे बदन के कुछ हिस्से में जलन का अनुभव होता है. कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी की रिसर्च में पता चला कि इससे नर्व डैमेज होने से उठने वाले दर्द में भांग आराम देती है.
8.) हैपेटाइटिस सी के साइड इफेक्ट से आराम:- थकान, नाक बहना, मांसपेशियों में दर्द, भूख न लगना और अवसाद, ये हैपेटाइटिस सी के इलाज में सामने आने वाले साइड इफेक्ट हैं. यूरोपियन जरनल ऑफ गैस्ट्रोलॉजी एंड हेपाटोलॉजी के मुताबिक भांग की मदद से 86 फीसदी मरीज हैपेटाइटिस सी का इलाज पूरा करवा सके. माना गया कि भांग ने साइड इफेक्ट्स को कम किया.
9.) खांसी और दमे में कारगर है भांग
10.) मांसपेशियों के दर्द:- डायटीशियन और स्पोर्ट्स न्यूट्रीशनिस्ट का कहना है कि अल्कोहल का कोई गुण नहीं होता है लेकिन सीमित मात्रा में भांग पीने के कुछ फायदे भी है। भांग (cannabis) में इन्फ्लैमटोरी गुण होता है जो मांसपेशियों के दर्द को कम करने में असरदार रूप से काम करता है।
🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🌿🍃🌿🌿🍃
🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🌿🍃🌿🌿🍃
It may come as a shock to so many who dont know cannabis that it’s actually something of a miracle herb. Though this topic is controversial, some don't know how great the benefits of marijuana actually are ~~
1. It Can Help You Lose Weight. because cannabis helps the body regulate insulin production, and manage caloric intake more efficiently.
2. It Can Regulate and Prevent Diabetes. Because it helps regulate body weight, it only makes sense that it would help prevent regular diabetes.
3. It Fights Cancer. Both scientists and government have released a good amount of evidence showing that cannabinoids fight certain types of cancer.
4. It Can Help Depression. Depression is one of the more widespread medical conditions in America. And research is showing that cannabis can help treat it.
5. It’s Showing Promise in Treating Autism. Like many other high-profile disorders, autism may be a prime target for cannabis-based treatments. Science is digging into it, but in meantime, some parents are using it to help manage violent mood swings in autistic kids.
6. It Helps Regulate Seizures. Using medical cannabis to regulate seizures is another one of the more high-profile findings coming out of medical science. For folks with disorders like Epilepsy, cannabis is showing immense promise.
7. It Can Improve Lung Health. some conditions, including lung cancer and Emphysema, have been shown to regress when cannabis is thrown into the mix.
8. It Can Slow the Development of Alzheimer’s Disease. Cognitive degeneration is pretty much unavoidable as we age, and Alzheimer’s disease falls under that umbrella. The good news is that studies are showing cannabis can stop the progression of Alzheimer’s, which may lead to longer, richer lives for millions.
9. It Helps M.S. Patients. Cannabis helps alleviate many of the symptoms associated with Multiple Sclerosis, most notably the tremors, spasms, and pain.
10. It Can Help You Get Through Chemotherapy. Those suffering from cancers and its treatments like chemotherapy, have found comfort in cannabis’s soothing effects
11. It Calms Asthma Attacks. 🌿🍃🌿🍃🌿🍃🌿🍃
uttam jankari guruji
ReplyDelete